बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर लेवल के उम्मीदवारों के लिए 12,199 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन व आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर है.
Trending Photos
पटना:Bihar Job: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस मानें तो 12,199 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2023 तक है. बता दें कि बीते 27 सितंबर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 11 नवंबर तक लिया जाना था. वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पहले 9 नवंबर थी. जिसके बाद इन दोनों तारीखों में बदलाव कपरके 11 और 9 दिसंबर कर दिया गया था. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं, उनके पास आवेदन करने के लिए यह आखिरी मौका है.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 कुल 12,199 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसमें 5503 सामान्य वर्ग, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा, 1540 अनुसूचित जाति, 1201 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 91 अनुसूचित जनजाति और 404 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए तय किए गए हैं. वहीं बिहार के बाहर के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र का नंबर और तारीख व निर्गत करने वाले प्राधिकार का पदनाम भी दर्ज करना होगा और काउंसेलिंग के समय भी इसे लाना अनिवार्य होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com/2023interlevel/ पर जाना होगा.
अब यहां दिख रहे आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करें और वहां मांगी गई सभी जानकारियों दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद निर्धारित फीस जमा करें.
इसके बाद अपना डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर के फॉर्म सबमिट कर दें.
फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.