Bihar Teacher Vacancy: रोस्टर जारी होने के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के वर्ग 9वी से 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा.
Trending Photos
Bihar Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण (BPSC TRE 3.0) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी (BPSC) की ओर से शिक्षक भर्ती 3.0 की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. आयोग ने TGT (9वीं 10वीं) और PGT (11वीं 12वीं) दोनों वर्गों की अपडेटेड वैकेंसी का रोस्टर जारी कर दिया है. जिसके बाद अब कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है. आयोग ने रिजल्ट जारी करने से पहले कि टीजीटी पीजीटी रिक्तियों में बढ़ोतरी की है.
आयोग की ओर से अपडेटेड वैकेंसी रोस्टर के मुताबिक, माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 10वीं कक्षा में 19 हजार 415 शिक्षकों की बहाली होगी. वहीं इससे पहले 23 फरवरी 2024 को आयोग ने 16,970 पदों पर टीचर वैकेंसी की घोषणा की थी. वहीं वर्ग 9-10 के विशेष विद्यालय अध्यापक भर्ती वर्ग में पहले जहां 65 वैकेंसी थी, अब वहां 182 पदों पर भर्ती होगी. वहीं एससी/एसटी कल्याण विभाग के द्वारा संचालित स्कूलों में 11वीं 12वीं कक्षा में 359 टीचरों की भर्ती होगी. कक्षा एक से 12वीं तक पहले जहां 67 हजार 774 टीचरों की भर्ती होनी थी, वहीं अब 70 हजार 518 पदों पर भर्ती होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार कैडर के डीजी रैंक के 50 फीसदी IPS अधिकारी 2025 में हो जाएंगे रिटायर
बता दें कि शिक्षा विभाग ने जब शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा ली थी तो 65 प्रतिशत आरक्षण का नियम लागू किया था, लेकिन 20 जून 2024 को पटना हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेश के बाद आरक्षण में बदलाव करना पड़ा है. संशोधित रोस्टर तैयार करके क्लास 5 से लेकर 8 तक का रिजल्ट नवंबर 2024 में जारी कर दिया गया था. वहीं अब नौंवी और दसवीं के लिए रोस्टर तैयार होना था, जिसकी अब लिस्ट जारी कर दी गई है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!