BPSC 70th Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. जिसके बाद अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल हुए परीक्षा के लिए एग्जाम डेट से 15 दिन पूर्व एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाए गए थे लेकिन इस बार अभी तक आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया हैं. ऐसें में अनुमान लगाया जा रहा है कि बीपीएससी किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.
ऑनलाइन माध्यम से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आप BPSC 70th Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यहां वताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अभ्यर्थी सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर दिख रहे 70वीं प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
अब वहां पर अफना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करके सबमिट करें.
अब आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
चेक करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें.
एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, अभिभावक का नाम, परीक्षा का नाम और केंद्र पर पहुंचने का समय के अलावा कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए होंगे. आयोग ने साफ र दिया है कि परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइन के तहत ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BPSC: Normalisation को लेकर आ गई बीपीएससी की सफाई, क्लियर कर दिया सारा भ्रम
परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. जिसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं सुबह 11:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में दो घंटे में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!