BPSC 69th Main Exam 2023: 475 पदों के लिए इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें एप्लीकेशन फीस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1980713

BPSC 69th Main Exam 2023: 475 पदों के लिए इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें एप्लीकेशन फीस

BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 (BPSC 69th Main Exam 2023) : प्रारंभिक परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले आवेदक मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र हैं.

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 (File Photo)

BPSC 69th Main Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 27 नवंबर, 2023 को बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 (BPSC 69th Main Exam 2023) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है. भर्ती का लक्ष्य संगठन के भीतर 475 पदों को भरना है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जमा कर सकते हैं. आवेदन विंडो 6 दिसंबर, 2023 तक खुली रहेगी. जिन आवेदकों ने प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है, जो 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हुई, वे मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र हैं.

प्रोविजनल उत्तर कुंजी शुरू में 6 अक्टूबर को जारी की गई थी, उसके बाद 17 अक्टूबर, 2023 को दूसरी प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की गई थी. प्रोविजनल उत्तर कुंजी 28 अक्टूबर, 2023 को आयोग की तरफ से प्रकाशित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 11 नवंबर, 2023 को घोषित किए गए थे.

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 (BPSC 69th Main Exam 2023): आवेदन करने के चरण

- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 लिंक पर जाएं.
- दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र पूरा करें और आवेदन शुल्क का आवश्यक भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड करें.
- भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अक्षरा सिंह? पीके की पार्टी का थामेंगी दामन

जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को 200 रुपए का शुल्क देना होगा. विकलांग उम्मीदवारों को भी 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.

Trending news