Bihar Teachers: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा विभाग के निर्देश तहत BPSC के पहले फेज में बहाल शिक्षकों का एक बार फिर वेरिफिकेशन हो रहा है. थंब वेरिफिकेशन के दौरान पिछले 7 दिनों में अब तक 226 शिक्षकों का मिलान नहीं हुआ है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Bihar Teachers: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा विभाग के निर्देश तहत BPSC के पहले फेज में बहाल शिक्षकों का एक बार फिर वेरिफिकेशन हो रहा है. थंब वेरिफिकेशन के दौरान कई शिक्षकों का थंब इंप्रेशन नहीं मिल रहा है. पिछले 7 दिनों में अब तक 226 शिक्षकों का मिलान नहीं हुआ है. ऐसे में यह सभी संदेह के घेरे में है, लेकिन उन्हें एक बार और मौका दिया जाएगा. जिसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी है.
संदेह के घेरे में 226 शिक्षक
आपको बता दें कि 4 जनवरी से जिले के शिक्षा भवन स्थित कार्यालय में विभिन्न प्रखंड के शिक्षकों का थंब वेरिफिकेशन कार्य किया जा रहा है. हर दिन अलग-अलग प्रखंडों का वेरिफिकेशन कार्य किया जाता है. पिछले 7 दिनों में 1121 शिक्षक कार्यालय पहुंचे. लेकिन उनमें से 911 शिक्षकों का थंब इंप्रेशन का मिलन हुआ. बाकी 226 शिक्षक संदिग्ध पाए गए जिनका मिलन नहीं हो पाया.
शिक्षकों को दिया जाएगा एक और मौका
जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों का मिलान नहीं हुआ है. उन्हें एक बार और मौका दिया जाएगा. अगर सही होंगे तो मिलन हो जाएगा, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोग जो बहानेबाजी कर रहे हैं, वैसे लोगों पर विभाग नजर रखा हुआ है और उन फर्जी शिक्षक जो हमारे सिस्टम में घुस गए हैं. उन पर एक्शन लिया जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से शिक्षकों के डाटा का किया जा रहा है मिलान
जानकारी के अनुसार BPSC के द्वारा दी गई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से शिक्षकों के सेव हुए डाटा से मिलान किया जा रहा है जो शिक्षक परीक्षा दिए थे. वहीं शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे हैं कि नहीं, ताकि कोई फर्जी शिक्षक बहाल न हो सके.
इनपुट - मणितोष कुमार