Bihar BPSC TRE Result 2023: प्राइमरी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 72,419 अभ्यर्थी सफल, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1921549

Bihar BPSC TRE Result 2023: प्राइमरी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 72,419 अभ्यर्थी सफल, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar BPSC Result: लंबे इंतजार के बाद बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसे बड़ी कामयाबी बताया. उन्होंने कहा कि यह असंभव मिशन जो था वो पूरा हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar BPSC Result: बीपीएससी ने बुधवार (18 अक्टूबर) को डीएलएड का रिजल्ट जारी कर दिया है. बुधवार की देर शाम बिहार शिक्षक बहाली में प्राइमरी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें कुल 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा था कि अध्यापक भर्ती परीक्षा का सारा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आएगा, लेकिन शाम में प्राइमरी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की सूची किसी और माध्यम से लोगों तक पहुंच गई. वेबसाइट पर रात 10 बजे कहीं-कहीं खुल रही थी, लेकिन फिर रिजल्ट दिखने लगा.

बता दें कि बीएड और डीएलएड के अभ्यर्थियों ने पहली से पांचवी कक्षा का शिक्षक बनने के लिए परीक्षा दी थी. 79 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकली थी, जिसमें करीब 3 लाख 80 हजार बीएड पास अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं करीब  3 लाख 70 हजार डीएलएड परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़ें- President Visits Bihar: लोगों से मिलने के लिए राष्ट्रपति ने तोड़ा प्रोटोकॉल, प्रशासन के हाथ-पांव फूले

अभ्यर्थी अपने रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया था. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी. बीएड के रिजल्ट पर अभी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है, इसलिए सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट जारी किया गया है. प्राइमरी शिक्षक परीक्षा में डीएलएल पास 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. 

Trending news