नीम, तुलसी, मदार और चंदन के पौधे, साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विकसित होगा हर्बल गार्डन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2445067

नीम, तुलसी, मदार और चंदन के पौधे, साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विकसित होगा हर्बल गार्डन

Prof. Kameshwarnath Singh: साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. कामेश्वरनाथ सिंह ने देसी इलाज पर फोकस करने की बात कही और कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति दुनिया भर में प्रसिद्ध है. हमारे पुराने नुस्खे आज भी काफी उपयोगी हैं. 

साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में विकसित होगा हर्बल गार्डन

हर्बल गार्डन... सुनकर ही कितना अच्छा लग रहा है. देसी पेड़ पौधों से गुलजार गार्डन... यही तो हर्बल गार्डन हुआ न. सोचिए... नीम, तुलसी, मदार, सिया, लहसुन, अदरक, हल्दी, चंदन के पेड़ पौधों से भरा बगीचा. कितना अच्छा अनुभव होगा. कहीं चंदन तो कहीं नीम तो कहीं तुलसी की खुशबू से भरा गार्डन गुलदस्ता से कम नहीं होगा. ये कोई कल्पना नहीं, बल्कि गया स्थित दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में अब हर्बल गार्डन विकसित कर इन पेड़ पौधों को लगाया जाएगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने मंगलवार को इस बात का ऐलान करते हुए कहा, सीयूएसबी प्राचीन भारतीय चिकित्सीय पद्धति को अपनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.

READ ALSO: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में 'मोक्ष स्थली' गया पहुंचे फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ

कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने स्वास्थ्य विज्ञान पीठ के फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय फार्मा कोविजिलेंस सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, प्राचीन काल से ही भारतीय चिकित्सा प्रणाली विश्वभर में प्रख्यात है. आज के तकनीकी रूप से विकसित दुनिया में भी पुराने घरेलू नुस्खे काफी उपयोगी हैं. सर्दी, खांसी से लेकर बदहज़मी या कई अन्य तरह की बीमारियां घरेलू नुस्खों और प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणाली से तत्काल लाभ मिलता है. 

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हमें प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपने निजी जीवन में अपनाने के साथ ज़्यादा-से-ज़्यादा विकसित करने का प्रयास करना चाहिए. विद्यार्थियों, प्रध्यापकों एवं कर्मयोगियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीयूएसबी प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धत्ति अपनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. विश्वविद्यालय में एक विशेष हर्बल गार्डन विकसित किया जाएगा.

READ ALSO:  Gaya: पितृपक्ष मेला में आ रहे श्रद्धालुओं की मदद कर रही स्वयंसेवी संस्थाएं

कुलपति ने कार्यक्रम की उपयोगिता एवं समाज के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए फार्मेसी के छात्रों एवं सम्बंधित कर्मचारियों की महत्ता पर प्रकाश डाला. फार्मेसी विभाग के छात्रों द्वारा आम जनता को दवाओं के कारण होने वाले प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी देने के लिए एक नुक्कड़-नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया. फार्मा कोविजिलेंस, दवाओं की सुरक्षा की निगरानी करने और दवाओं से जुड़ी प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं को रोकने, पता लगाने और आकलन करने की प्रक्रिया है.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news