Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2547596
photoDetails0hindi

Motihari News: राइस मिल में पहुंची ‘अविनाश Weds नेहा’ की बारात, कैश इतना कि रात से चल रहा इनकम टैक्स का छापा

Motihari News: आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा की आयकर की टीम छापेमारी करने दूल्हा बनकर पहुंचती है. ऐसी ही तस्वीर मोतिहारी में देखने को मिली है. रामगढ़वा के अमोदेई में आयकर की टीम छापेमारी के लिए 40 गाडियों के साथ पूरी बारात लेकर रामगढ़वा पहुंची.

1/6

रिपुराज ग्रुप का नेतृत्व रामेश्वर प्रसाद गुप्ता और उनके दो बेटे रिपु रमन और रिषु रमन करते हैं. उन्होंने मेसर्स रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बिहार के रक्सौल में गैर-बासमती चावल पर चावल मिलिंग उद्योग में खुद को प्रमुख उद्योगपति के रूप में स्थापित किया है. कंपनी को वित्तीय वर्ष 2010-11 में शुरू किया गया था. कम्पनी की पहली चावल मिल ने 12 जून 2012 को परिचालन शुरू किया था. 2018 में दूसरी मिल और 2023 में तीसरे मिल के साथ कारोबार का विस्तार हुआ.

2/6

थोड़े समय में, 'रिपुराज' चावल उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया है, जिसकी आपूर्ति बिहार के अलावा भारत के अन्य राज्यों और भारत के बाहर भी फैल गई है. रामेश्वर गुप्ता परिवार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक और प्रमुख कंपनी मेसर्स डिग्गा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भी शुरू की. इन दो कंपनियों के अलावा, मेसर्स एम.आर. फूड्स, मेसर्स राधिका एंटरप्राइजेज और मेसर्स त्रिकाल ब्रदर्स गुप्ता परिवार के पारिवारिक सदस्यों के नाम पर उनके स्वामित्व वाली कंपनियां है.

3/6

समूह का कुल कारोबार लगभग 1100 करोड़ है. शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को आयकर के पटना जांच निदेशालय ने रक्सौल, मोतिहारी, पटना और दिल्ली में इस समूह के 15 से अधिक परिसरों में तलाशी और छापेमारी अभियान चलाया है.

4/6

बिहार और झारखंड के 150 से अधिक आयकर अधिकारियों और 70 एसएसबी/केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने दोपहर में उनके परिसरों पर छापा मारा. सूत्रों से पता चला है कि समूह काफी समय से उनके रडार पर था और आयकर विभाग ने उनकी हरकतों पर भी कड़ी नजर रखी थी, साथ ही नेपाल सीमा के ज़रिए उनके चावल के निर्यात पर भी नज़र रखी थी.

5/6

सूत्रों से मिली प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई है कि आयकर विभाग ने पहले जमीन में उनके निवेश का विश्लेषण किया है और पाया है कि उनके आयकर रिटर्न उन निवेशों से मेल नहीं खा रहे हैं जो करोड़ों में हैं.

6/6

आयकर विभाग की टीमें अपनी साइबर फोरेंसिक टीम और मूल्यांकनकर्ताओं के साथ मिलकर निदेशकों और उनकी सेल्स टीम सहित अन्य कर्मचारियों के कंप्यूटर, मोबाइल और ईमेल की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान मिले है. छापेमारी 16 घंटे से जारी है.

इनपुट- पंकज कुमार