Trending Photos
दुमका: सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर संथाल परगना में है. खतियानी जोहार यात्रा के दौरान एक तरफ जहां सीएम अपने गढ़ संथाल परगना की किलेबंदी को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल पर सियासी निशाना भी साध रहे हैं. सीएम के निशाने पर भाजपा है क्योंकि भाजपा लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर खड़ी है.
यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को एक बार फिर कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमारी बिजली काट दी जाती है. पैसे देने के बाद भी हमें राशन नहीं मिलता है ताकि सरकार बदनाम हो जाए और जब जब हम अपने हक के लिए आवाज बुलंद करते हैं तो हमारे पीछे जांच एजेंसियां लगा दी जाती है.
वहीं 1932 के खतियान को लेकर मुख्यमंत्री ने झारखंड के नब्ज को भी पकड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि हम 1932 की बात करते हैं और विपक्ष 1932 को बांग्लादेशी बोलते हैं. हमारी मिट्टी में खड़े होकर हमें गाली देने की प्रवृत्ति नहीं चलेगी और ऐसे लोगों को राज्य बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर विपक्ष के लोगों को गांव में घुसने नहीं देने की लोगों से अपील की.
इधर विपक्ष जो राजनीति कर रहा है उसी को आधार बनाते हुए सत्ता पक्ष उल्टे विपक्ष को घेरने की कवायद में जुटा है. आलमगीर आलम ने केंद्र पर राज्य सरकार के लिए सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली और अनाज के मामले में केंद्र सरकार हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है लेकिन वहीं उन्होंने जनता से अपील की है कि हमारे 3 साल और उनके 20 साल का आकलन करें और 2019 में जो प्यार जनता से मिला है आगे भी वही अपेक्षित है.
इधर राज्यसभा सांसद विजय हंसदा ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हेमंत सोरेन राज्य को गति दे रहे हैं तो दिल्ली में बैठे लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और हमारे पीछे केंद्रीय एजेंसियां लगाई जा रही है. साथ ही साथ उनके कार्यकाल में हुए गलत कामों को हमारे सिर मढ़ा जा रहा है लेकिन सरकार झुकने वाली नहीं है और जनता का प्रेम आगे भी बरकरार रहेगा तो सरकार हम ही बनाएंगे.
इधर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने स्पष्ट कह दिया कि जो खतियान की बात करेगा झारखंड में वही राज्य करेगा क्योंकि आज अबुआ दिसुम अबुआ राज को आकार मिल रहा है. वहीं इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर भी प्रदीप यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?
वहीं महगामा विधायक दीपिका पांडे ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा की हम उम्मीद से बेहतर काम कर रहे हैं लेकिन कई ऐसी परेशानियां हैं जिन्हें और भी दुरुस्त करने की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि 75 फ़ीसदी का आरक्षण प्राइवेट सेक्टर में यहां की जनता के लिए बहुत फायदेमंद है और गोड्डा जिले में बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि यहां पर अदानी पावर प्लांट शुरू हो रहा है अगर उस पावर प्लांट से 25% गोड्डा को मिलेगा तो यह समस्या खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार नगर निकाय चुनाव : आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, देखिए कैसे होगी वोटिंग, जानें सारी डिटेल्स यहां