Trending Photos
Ranchi: अंकिता हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. अंकिता हत्याकांड में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी को तलब किया है. जिसके बाद डीजीपी कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने पक्ष रखा.
इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश जारी किया है. इस हत्याकांड का संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ले लिया है. जानकरी के अनुसार दो सदस्यीय टीम साढ़े पांच बजे झारखंड की राजधानी रांची जाएगी.
इसके अलावा एनसीडब्ल्यू की टीम कल दुमका पहुंचेगी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस हत्याकांड की निंदा की है.
गौरतलब है कि 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में शाहरुख नामक युवक ने एक युवती के कमरे में खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी. इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी और वह बुरी तरह झुलस गई. युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया जहां रविवार को तड़के उसकी मौत हो गई. आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है.
SIT का हो गया गठन
इस केस की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है. CM हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन काफी ज्यादा सक्रिय हो गई है. SP दुमका के नेतृत्व में SIT की टीम का गठन किया गया है. ये टीम ही अब इस मामले की जांच करेगी. इस मामले की निगरानी खुद SP दुमका कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी शाहरूख सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
(इनपुट: भाषा)