Jharkhand Crime: जामताड़ा में धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने से सनसनी, सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2050167

Jharkhand Crime: जामताड़ा में धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने से सनसनी, सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम

Jharkhand Crime: झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर बाजार स्थित मस्जिद से धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ को जलाए जाने की घटना सामने आई है.

फाइल फोटो

जामताड़ा: Jharkhand Crime: झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत फतेहपुर बाजार स्थित मस्जिद से धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ को जलाए जाने की घटना सामने आई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.  हिंदू-मुस्लिम समुदाय के जुड़े लोगों ने घटना की भर्त्सना की और माहौल बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में सियासी बवाल! जदयू अड़ी, सिटिंग 16 सीट पर कोई समझौता नहीं

धार्मिक ग्रंथ के जले हुए अवशेष मस्जिद से थोड़ी दूर एक खेत में पाए गए. खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसे किसी असामाजिक तत्व की हरकत बताते हुए लोगों से शांति-सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई.

मुस्लिम समुदाय के लोग कुरान शरीफ के अवशेष को कपड़े में बांधकर ले गए. मस्जिद के मौलाना जुल्फिकार निज़ामी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह पहली घटना है. यहां के लोग एक-दूसरे के साथ भाईचारे से रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अयोध्या और राम मंदिर को लेकर राजद विधायक ने दिया फिर विवादित बयान

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अराजक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. 

ये भी पढ़ें- बिहार की लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए संयोजक, लालू-नीतीश क्या करेंगे?

थाना प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. 
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news