Patna News: बारात गई एक, दुल्हन आईं 2! भाई की शादी में गए लड़के के साथ हो गया कांड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2549494

Patna News: बारात गई एक, दुल्हन आईं 2! भाई की शादी में गए लड़के के साथ हो गया कांड

Patna News: पीड़ित परिजनों ने गौरीचक थाने में मामला दर्ज कराया है. युवक की पहचान गौरीचक थानाक्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी उमेश यादव के 18 वर्षीय बेटे शुभम कुमार के रूप में की गई है.

Patna News: बारात गई एक, दुल्हन आईं 2! भाई की शादी में गए लड़के के साथ हो गया कांड

Patna Forced Marriage: पटना हाईकोर्ट ने पकड़ौआ विवाह को भले ही अमान्य घोषित कर दिया हो, लेकिन बिहार में ऐसी शादी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. पटना के गौरीचक में रहने वाले शुभम कुमार का 5 दिसंबर को अपहरण हो गया. उसके बाद उसकी जबरन शादी करा दी गई. खास बात ये है कि पीड़ित शुभम सिर्फ 18 साल का है. पीड़ित परिजनों ने गौरीचक थाने में अपहरण कर जबरन पकड़ौआ शादी कराए जाने का मामला दर्ज कराया है. परिजनों पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

बताया जा रहा है कि शुभम कुमार अपने चचेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने बीते 5 दिसंबर को बख्तियारपुर गया था. इसी दौरान गांव के पड़ोसी सुनील यादव द्वारा उसका अपहरण कर बख्तियारपुर के चिरैया दियारा इलाके में जबरन उसकी शादी करवा दी गई. पकड़ौआ विवाह करने के बाद उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया गया. लड़के के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे बख्तियारपुर पहुंचे और पूरी घटना का विरोध किया. जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. अब पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय मांगा है.

ये भी पढ़ें- डॉक्टर बना हैवान! 2 मरीजों को अस्पताल के बाहर फेंका, मौत के बाद ऐसे खुला मामला

परिजनों को अभी तक शुभम का सुराग नहीं लगा है. शुभम की मां हेमंती देवी ने बताया कि बेटा (शुभम) अपने चचेरे भाई की शादी में गया था. वहां सपहुआ के रहने वाले सुनील राय ने साजिश रचकर पहले शुभम का अपहरण करवाया, फिर जबरन शादी करा दी. पीड़ित मां ने बताया कि उन लोगों ने बेटे से मिलने भी नहीं दिया है. पता चला है कि बेटे को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है. वहीं गौरीचक थाने के SHO विवेक कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि युवक की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news