Trending Photos
मुंगेर: Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. ऐसा लग रहा है मानो उनके दिल से प्रशासन का खौफ समाप्त हो गया है. पुलिस मानो यहां अपराध को रोकने में नाकामयाब हो गई है. लोग कहने लगे हैं कि बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी हो गई है. बिहार में लूट, छिनैती, रंगदारी, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में तेजी आई है. ऐसे में बिहार के मुंगेर जिले से एक मामला सामने आ रहा है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक इंजीनियर को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह, राजनीति तेज
बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने नमामि गंगा योजना से जुड़े एक इंजीनियर को गोली मार दी. इस घटना में इंजीनियर घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- धीरज साहू के ठिकानों से मिली नकदी और महुआ मोइत्रा मामले पर खुलकर बोले निशिकांत दुबे
के मुताबिक, मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है. शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम चल रहा है, जिसमें सड़क की खुदाई की जा रही है. इसी काम में लगे इंजीनियर विपिन कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के लापरवाही से गबन, सायबर कैफे के साथ हेडमास्टर भी पुलिस रडार पर
इंजीनियर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. उनके घुटने में गोली लगी बताई जा रही है. घायल इंजीनियर यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक निर्माण कार्य को लेकर कुछ लोगों से इंजीनियर का विवाद हुआ और फिर इंजीनियर को गोली मार दी गई. कासिम बाजार के थाना प्रभारी मिंटू सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है
(इनपुट-आईएएनएस)