Jamui: प्यार में मर्डर या सुसाइड? प्रेमी और पिता के अपने-अपने दावे, पुलिस को शव की तलाश, जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement

Jamui: प्यार में मर्डर या सुसाइड? प्रेमी और पिता के अपने-अपने दावे, पुलिस को शव की तलाश, जानें क्या है पूरा मामला?

Jamui News: लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने सुसाइड किया है. पति ने डरकर शव नदी में बहा दिया था. उसने बताया कि एक डॉक्टर के कहने पर उसके पति ने ऐसा किया था. अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jamui News: जमुई में लापता 19 साल की लड़की का मामला मर्डर और सुसाइड के बीच उलझ गया है. स्वाति उर्फ छोटी कुमारी मंगलवार (2o फरवरी) से लापता है. 21 फरवरी को लड़की के पिता ने उसके कथित प्रेमी के खिलाफ थाने में किडनैपिंग का आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने लड़की के प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने जो कहानी बताई उससे पूरा मामला ही उलट गया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में लड़की के पिता पर ही हत्या का आरोप लगाया. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने लड़की के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया. अब लड़की की मां ने बताया कि लड़की ने सुसाइड की थी. उसके पति (लड़की के पिता) ने हत्या नहीं की है. 

लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने सुसाइड किया है. पति ने डरकर शव नदी में बहा दिया था. उसने बताया कि एक डॉक्टर के कहने पर उसके पति ने ऐसा किया था. अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस अब एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश कर रही है. शव मिलने के बाद ही पुलिस को पता चलेगा कि हत्या है या सुसाइड. लापता लड़की की मां सरिता देवी ने बताया कि घटना मंगलवार के दिन की है. मैं नहाने गई थी. मेरी बहू अपनी ननद (बड़ी बेटी) के यहां मुंडन कार्यक्रम में गई थी. मंझली घर में अकेली थी. इस दौरान उसने कमरे के पंखे से फांसी लगा ली. जब हम लोग वापस आए तो फंदे को काटकर उसे नीचे उतारा. हम लोगों ने स्थानीय डॉक्टर को बुलाया. हमें आशा थी कि वह ठीक हो जाएगी, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि वह मर गई है. 

ये भी पढ़ें- डॉक्टर नहीं होने पर स्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाओं का हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला

मां ने बताया कि डॉक्टर ने जो सिखाया हम लोगों ने वही किया. डॉक्टर ने ही पलिस को सूचना नहीं देने को कहा था और बदनामी का डर देकर शव को बहाने की सलाह दी थी. पति को हमने बहुत समझाया पर वह नहीं माने. इस कारण हम लोग फंस गए. उधर बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि बुधवार को लड़की के पिता अशोक वर्णवाल ने लड़के के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मुंगेर की गंगा में शव की खोजबीन भी की है. लड़की का शव नहीं मिला है. पुलिस जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

उन्होंने बताया कि एक कार को भी जब्त किया है, जिससे लड़की के शव को मुंगेर ले जाया गया था. सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि लड़की के लापता होने की एफआईआर दर्ज हुई थी. जांच में पता चला कि पहले ही उसकी मौत हो चुकी है. उसके शव को गंगा में फेंका गया है. उसके पिता और ग्रामीण चिकित्सक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद मुंगेर में पुलिस एसडीआरएफ की मदद से उसे खोज रही है. फिलहाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी की जा रही है. बाकी लोगों की संलिप्ता की भी जांच चल रही है. 

Trending news