पलामू में आईआरबी के जवान का शव बरामद, दो दिन पहले ही आया था अपने घर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1685223

पलामू में आईआरबी के जवान का शव बरामद, दो दिन पहले ही आया था अपने घर

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तलैया उच्च विद्यालय के बरामदे में से रविवार को इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान का शव बरामद हुआ है.

 (फाइल फोटो)

मेदिनीनगर: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तलैया उच्च विद्यालय के बरामदे में से रविवार को इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृत जवान की पहचान 35 वर्षीय मनदीप कुमार दुबे के रूप में हुई है. 

मामले की जांच हुई शुरू 

चैनपुर के थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जवान की पत्नी मधुलता देवी से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जवान गुमला जिले के बानालात पिकेट में पदस्थापित था और छुट्टियों में परिवार से मिलने पूर्वडीहा गांव आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में जवान के शव पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं पाया गया है.

चैनपुर के थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जवान दो दिन पहले ही अपने घर आया था और कल शाम बाइक से घूमने निकला था. उन्होंने बताया कि बाइक शव के पास ही खड़ी मिली है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने कोई शक-आरोप नही लगाए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि यह स्वाभाविक मौत है या नहीं.

वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन पुलिस इसे इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर रहे हैं. इलाके के लोगों में भी इस मामले के बाद गुस्सा है.वो भी पुलिस वालों से इस मामले की जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और वो अभी  पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर आगे कोई कार्रवाई हो पाएगी.

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news