दबंग पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग में घर में घुसकर मां और बेटे को मार दी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1743496

दबंग पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग में घर में घुसकर मां और बेटे को मार दी गोली

बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामले की खबर आ रही है. जहां दबंगों ने एक घर में घुसकर दो लोगों को गोली मार दी. बता दें कि इस पूरी वारदात को प्रेम प्रसंग की वजह से अंजाम दिया गया.

(फाइल फोटो)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामले की खबर आ रही है. जहां दबंगों ने एक घर में घुसकर दो लोगों को गोली मार दी. बता दें कि इस पूरी वारदात को प्रेम प्रसंग की वजह से अंजाम दिया गया. इस घटना में एक महिला और एक युवक को गोली लगी और इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

मामला पूर्णिया का है जहां दबंग पड़ोसी ने प्रेम प्रसंग में घर में घुसकर मां और बेटे की गोली मार दी. जिसमें मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटा विकास गंभीर रूप से घायल है. घटना बड़हरा थाना के देवरी गांव का है.

ये भी पढ़ें- जानिए बिहार में विपक्षी एकता की बैठक से पहले क्या है राहुल और खड़गे का प्लान?

घटना को लेकर मृतक महिला ललिता देवी के पुत्र नितिन कुमार ने कहा कि गांव के ही 3 बच्चे की मां पूजा देवी उनके भाई मंजेश के साथ भाग गई थी. उसी को लेकर रात में उनके पड़ोसी बुधन यादव, पम्पल यादव, शिवम कुमार और सनोज यादव 15 लोगों के साथ आये और लड़की को तुरंत बरामद करने को कहा. इस दौरान दोनों के बीच खूब कहासुनी हुई. इसके बाद बात बढ़ती गई और उनलोगों ने गोली चला दी. 

नितिन कुमार ने बताया कि एक गोली ललिता देवी के सीने में लगी. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी गोली उनके बेटे विकास के कमर में लगी है. उसे गंभीर हालत में भागलपुर रेफर कर दिया गया है.वहीं इस बाबत बरहरा कोठी के थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद ने बताया कि महिला पूजा देवी का मायका देवरी में है और ससुराल मधेपुरा है. वह पहले भी तीन बार उस लड़के के साथ भाग चुकी है.उसी प्रेम प्रसंग की वजह से रात में घर में घुसकर पड़ोसी ने गोली मार दी है. जिसमें ललिता देवी की मौत हो गई है जबकि बेटा घायल है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. अभी तक घायल का फर्द बयान या पीड़ित पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

(Report- Manoj Kumar)

Trending news