Bihar Unique Robbery: बिहार के दानापुर में अनोखी डकैती का मामला सामने आया है. जहां 6 की संख्या में आए बदमाशों ने गहने के साथ साथ आटा और सरसों तेल भी अपना ले गए.
Trending Photos
दानापुर: बिहार में अपराध के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन राज्य के अलग अलग हिस्सों से मर्डर, लूट, डकैती जैसे मामलों की खबरें सामने आती रहती है. वहीं इस तरह के मामलों से राजधानी पटना और उसके आस पास के इलाके भी बचते. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दानापुर का है. जहां बेउर थाना क्षेत्र के बिशनपुर पकड़ी में 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में की डकैती की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिशनपुर पकड़ी गांव में शनिवार रात छह हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधी घर में बांस के सहारे चढ़कर घुसे और हथियारों के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. डकैतों ने विशुन पकड़ी के रहने वाले पिंटू कुमार के घर 2 लाख रुपये के जेवरात, 5 हजार रुपये नकद, सरसो तेल के टीन, आटे के बोरे समेत किचन का सामान लूट लिया. घटना के वक्त घर में महिला, उनका बेटा और बहू मौजूद थे. अपराधियों ने उन्हें नींद से जगा कर धमकाया और लूटपाट की.
ये भी पढ़ें- BPSC 70वीं CCE एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, bpsc.bih.nic.in पर आसानी से कर पाएंगे चेक
घटना की जानकारी मिलने के बाद फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोग इस घटना से डरे-सहमे हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस डकैती ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
इनपुट- इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!