बताया जा रहा है कि सौरभ सिंह रघुनाथपुर बाजार पर अपने साइकिल दुकान को खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके दुकान पर गोलीबारी कर दी. जिसमें दुकानदार सौरभ सिंह को दो गोली लगीं.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार की महागठबंधन सरकार में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद देखने को मिल रहे हैं. सुशासन बाबू की पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. वहीं बेखौफ अपराधी पूरे प्रदेश में तांडव मचा रहे हैं. ताजा मामला सीवान से सामने आया है. यहां बेखौफ अपराधियों ने साइकिल दुकानदार को गोली मार घायल कर दिया है. दुकान खोलने के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार की है. इस घटना में दुकानदार सौरभ सिंह को दो गोली लगी हैं. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली लगने से दुकानदार सौरभ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. घायल दुकानदार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घायल की पहचान अदमापुर निवासी सौरभ सिंह के रूप में हुई है, जो साइकिल का व्यवसाय करता है. बताया जा रहा है कि सौरभ सिंह रघुनाथपुर बाजार पर अपने साइकिल दुकान को खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके दुकान पर गोलीबारी कर दी. जिसमें दुकानदार सौरभ सिंह को दो गोली लग गई. गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. आनन फानन में घायल दुकानदार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- 'लव-जिहाद' के खिलाफ मोदी सरकार लेकर आई कानून! अब पहचान छिपाकर बनाया यौन संबंध तो मिलेगी ये सजा
दूसरी ओर बेगूसराय में अपराधियों ने जमीन से जुड़े कारोबारी को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ये घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास की है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के रहने वाले आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. आशुतोष कुमार अपने पूरे परिवार के साथ पटना में रहते थे. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आशुतोष कुमार को बीती रात जीरोमाइल मिलने के लिए बुलाया. जब आशुतोष कुमार जीरोमाइल पटना से पहुंचे तो तभी अपराधियों ने उसे घेर लिया ताबड़तोड़ फायरिंग करने शुरू कर दिया. जिसमें आशुतोष कुमार को 7 गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट- अमित सिंह