Bihar News: बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता, 4 कुख्यात अपराधी 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2005672

Bihar News: बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता, 4 कुख्यात अपराधी 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार की बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ टीम के हाथ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चारों कुख्यात अपराधी को दो देशी कट्टा और 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. 

Bihar News: बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता, 4 कुख्यात अपराधी 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

बेगूसरायः Bihar Crime News: बिहार की बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ टीम के हाथ एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चारों कुख्यात अपराधी को दो देशी कट्टा और 28 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बलिया थाना के पुलिस ने सती चौरा के पास से की है. 

बताया जा रहा है कि चारों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा एक टीम का गठन बलिया डीएसपी के नेतृत्व में किया गया. जिसके बाद टीम के द्वारा मौके वारदात पर पहुंचकर अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद चारों अपराधियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. 

इस संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के सती चौरा के पास चार अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को जमा होने की सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसटीएफ की टीम और बलिया डीएसपी के अलावा बलिया थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. जिसके बाद फौरन पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

एसपी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया कि इस तरह से अपराधियों की गिरफ्तारी होने से एक बड़ी वारदात होने से टल गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया है कि चारों अपराधी के ऊपर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है. एसपी ने आगे बताया कि चारों अपराधी बोलेरो पर सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. समय रहते हुए चारों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अगर नहीं गिरफ्तार होती तो बेगूसराय में फिर हत्या जैसी वारदात सामने आता.

इनपुट- जीतेन्द्र चौधरी

यह भी पढ़ें- Bihar Teacher: केके पाठक का नवनियुक्त शिक्षकों को एक और तोहफा, जानिए अब क्या दिया खास

Trending news