Bihar Education News: बिहार में कक्षा 1 का बच्चा भी सॉल्व करेगा गणित के सवाल! शिक्षा विभाग करेगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2552681

Bihar Education News: बिहार में कक्षा 1 का बच्चा भी सॉल्व करेगा गणित के सवाल! शिक्षा विभाग करेगा ये काम

Bihar Education Department: बिहार के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी बीईओ को पत्र लिखकर कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में रीडिंग स्किल और मैथमेटिकल स्किल को विकसित करने का आदेश दिया है.

प्रतीकात्मक

Bihar Education System: बिहार के सरकारी स्कूलों में अब कक्षा 01 से 08 तक के छात्र बिना अटके हुए हिंदी और अंग्रेजी की किताब पढ़ सकेंगे. इतना ही नहीं बड़ी ही आसानी से गणित के सवालों को भी सॉल्व कर सकेंगे. बिहार के शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. बिहार के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में रीडिंग स्किल और मैथमेटिकल स्किल को विकसित करने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि छात्रों का बेस (आधार) मजबूत करने के लिए और वे अगली कक्षा के लिए आसानी से तैयार हो सकें, इसके लिए ये काफी जरूरी है.

पत्र में लिखा गया है कि राज्य के 1000 विद्यालयों के वर्ग 03, 05 एवं 08 के 25 हजार छात्रों का आंकलन किया गया. जिसमें यह पाया गया कि पाठ्य-पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने और जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में छात्रों को दिक्कत हो रही है उन्हें और अभ्यास की आश्यकता है. अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में रीडिंग स्किल और मैथमेटिकल स्किल को विकसित किया जाना आवश्यक है, ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सकें. इस अकादमिक सत्र के बचे हुए 100 दिनों क्या करना चाहिए, इसका भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ACS सिद्धार्थ ने तो टीचरों के पीछे जासूस लगा दिए! फर्जी अटेंडेंस की पोल खुली

पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यालयों में प्रतिदिन कक्षा 01 से 08 तक छात्र के लिए गणित के बेसिक सवालों को तेज गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाए. इसके साथ ही सभी विद्यालयो में कक्षा 01 से 08 तक के छात्र के लिए प्रतिदिन एक घण्टा रीडिंग क्लास अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, जिसमें प्रत्येक बच्चे को पाठ्यपुस्तक पढ़ना सिखाया जाए. छात्रों के Reading Skill एवं Mathemetical Skill की प्रगति का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रत्येक सोमवार को सम्बन्धित वर्ग शिक्षक द्वारा किया जाएगा. वर्ग शिक्षक छात्रों को रविवार के लिए होमवर्क देंगे, ताकि वे सोमवार के टेस्ट हेतु तैयारी कर सकें.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news