BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने शनिवार को घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार (NDA Vice-President Candidate) होंगे.
Trending Photos
Patna: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने शनिवार को घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार (NDA Vice-President Candidate) होंगे. इसके बाद ही बिहार में बीजेपी की सहयोगी जनता दल युनाइटेड (JDU) ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी. CM नीतीश ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी.
CM नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) एनडीए के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद CM नीतीश कुमार ने समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है. जदयू जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा. उन्हें शुभकामनाएं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ जी को एन०डी०ए० के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है। जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 16, 2022
'जेपी नड्डा ने की थी घोषणा'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद धनखड़ को एनडीए उम्मीदवार के रूप में घोषित किया. इस दौरान नड्डा ने कहा, "विस्तृत चर्चा और सभी नामों पर विचार करने के बाद, भाजपा संसदीय बोर्ड ने किसान पुत्र जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा उपराष्ट्रपति पद के लिए भाजपा और एनडीए उम्मीदवार के रूप में करने का फैसला किया है. वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं और सार्वजनिक जीवन में लगभग तीन दशकों से हैं."
संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. पिछले चुनाव में विपक्ष ने गोपालकृष्ण गांधी को मैदान में उतारा था लेकिन वे बीजेपी के एम वेंकैया नायडू से हार गए थे. 2017 में, नायडू ने विपक्ष के गोपालकृष्ण गांधी को हराकर 516 वोट हासिल किए, जो केवल 244 वोटों का प्रबंधन कर सके. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और चुनाव 6 अगस्त को होना निर्धारित है. यदि आवश्यक हुआ तो उसी दिन मतगणना की जाएगी.
(इनपुट:आईएएनएस)