Trending Photos
UPHESC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर छात्रों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसको लेकर आवेदन प्रक्रिया12 जुलाई से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त तक आवेदन कर सकत हैं.
इस भर्ती माध्यम से 327 महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 917 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सहशिक्षा महाविद्यालयों में 756 पद और महिला महाविद्यालयों में 161 पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इतने पदों पर निकली वैकेंसी
भूगोल 47
भौतिक विज्ञान 40
मनोविज्ञान 17
मानव शास्त्र 4
गृह विज्ञान 10
चित्रकला 9
दर्शनशास्त्र 10
पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 5
प्राचीन इतिहास 19
प्राणि विज्ञान 33
उर्दू 8
एशियन कल्चर 1
कृषि अर्थशास्त्र 3
गणित 24
शारीरिक शिक्षा 13
शिक्षा शास्त्र 25
संगीत गायन 10
संगीत तबला 3
संगीत सितार 4
संस्कृत 43
समाजशास्त्र 42
सांख्यिकी 2
सैन्य विज्ञान 21
राजनीति विज्ञान 44
वनस्पति विज्ञान 48
वाणिज्य 49
विधि 8
अंग्रेजी 62
अर्थशास्त्र 60
इतिहास 25
उद्यान विज्ञान 3
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही NET/SET/SLET में उत्तीर्ण होना जरूरी है.