विधि मंत्री प्रमोद कुमार का बड़ा बयान, कहा-यूपी में बीजेपी की जीत से पता चलता है कि लोग अग्निपथ के पक्ष में हैं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1235844

विधि मंत्री प्रमोद कुमार का बड़ा बयान, कहा-यूपी में बीजेपी की जीत से पता चलता है कि लोग अग्निपथ के पक्ष में हैं

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी की सफलता अग्निपथ के लिए वोट देने के समान है.  इसके अलावा उन्होंने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे विपक्ष पर भी हमला बोला है. 

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी की सफलता अग्निपथ के लिए वोट देने के समान है.  इसके अलावा उन्होंने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे विपक्ष पर भी हमला बोला है. 

बिहार के विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे विपक्ष द्वारा बिहार विधानसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही के स्थगन पर अपनी निराशा जताते उन देशों का उदाहरण दिया जहां सशस्त्र बलों के निचले पदों पर संविदा भर्ती की प्रणाली अपनायी है और कहा कि एक दर्जन से अधिक देशों में अग्निवीर काम कर रहे हैं, कई देशों में यह योजना है.' 

उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर के लोगों ने दिखा दिया है कि जनता अग्निपथ के पक्ष में है. हमारी पार्टी ने वहां बड़ी जीत हासिल की.' उन्होंने अपनी पार्टी भाजपा के इस रुख को दोहराया कि बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एक 'साजिश' थी, न कि पीड़ित युवाओं का स्वतःस्फूर्त आंदोलन. मंत्री ने सवाल किया, 'ऐसा क्यों है कि बिहार हिंसक विरोधों की चपेट में है जबकि कई अन्य राज्य जहां सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली आबादी का अनुपात अधिक है, इस तरह की घटनाओं से अछूता रहा है?' 

बिहार अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था तथा पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़फोड़ की थी. 

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news