Bihar Board Exam: 14 फरवरी तक आयोजित सांइस, आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा के लिए 13 लाख 45 हजार 939 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरे हैं. इनमें 6 लाख 48 हजार 518 छात्राएं हैं और 6 लाख 97 हजार छात्रों हैं जो परीक्षार्थी के तौर पर शामिल हैं.
Trending Photos
पटनाः Bihar Board Exam: एक फरवरी यानी कि बस एक दिन बाद ही बिहार सरकार राज्य में बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रही है. देश भर में बिहार ऐसा पहला राज्य होगा, जहां सबसे पहले इंटर की परीक्षा आयोजित होने जा रही है. 14 फरवरी तक आयोजित इस परीक्षा के लिए 13 लाख 45 हजार 939 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरा है. कदाचारमुक्त परीक्षा का दावा शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दोनों ने किया है. इस परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए BSEB ने क्या तैयारी की है.
14 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, 14 फरवरी तक आयोजित सांइस, आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा के लिए 13 लाख 45 हजार 939 छात्र और छात्राओं ने फॉर्म भरे हैं. इनमें 6 लाख 48 हजार 518 छात्राएं हैं और 6 लाख 97 हजार छात्रों हैं जो परीक्षार्थी के तौर पर शामिल हैं. पूरे बिहार में परीक्षा के लिए 1 हजार 471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में कुल 84 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. पटना जिले के 78 हजार 856 छात्र और छात्राएं परीक्षा देंगे.
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
सामने आया है कि इस बार भी इंटर की परीक्षा में सभी प्रश्नों के साथ वैकल्पिक सवाल होंगे यानि जितने सवालों को छात्र हल करेंगे उसके अनुपात में दोगुना प्रश्नों की संख्या होगी. 100 अंक वाले विषयों में 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव, इसी तरह 2 और 5 अंक वाले सवाल के विकल्प होंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
ये कंट्रोल रूम 31 जनवरी से 14 फरवरी तक काम करेंगे. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कंट्रोल रूम के काम का समय होगा. छात्रों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं 0612-2232227,2230051 पर छात्र समस्या होने पर यहां बातचीत कर सकते हैं.
BSEB की ये है तैयारी
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी. 10 सेट में प्रश्न पत्र छात्रों को दिए जाएंगे ताकि आसपास के छात्र चाहकर भी एक दूसरे की नकल न कर सकें. A,B,C,D,E,F,G,H,I,J ये दस सेट होंगे. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र,ओएमआर शीट को समझने के लिए होगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक 500 छात्रों पर एक वीडियोग्राफर होंगे तैनात.
ये हैं Guidelines
कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, मोबाइल, ईयर फोन या किसी दूसरे इलेक्ट्रिक डिवाइस के साथ नहीं आएंगे. परीक्षार्थियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, छात्रों को मास्क के साथ आना होगा, परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जाएगा. परीक्षा के लिए पहुंचने वाले छात्रों की तलाश होगी इसके लिए सेंटर पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा. एडमिट कार्ड खो जाने या घर पर छूट जाने की स्थिति में भी परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे ऐसे वैकल्पिक इंतजाम बीएसइबी ने किया है.
यह भी पढ़िएः कड़कड़ाती ठंड में परेशानी का सबब बन रहे गजराज, घर-फसल, अनाज कर रहे हैं नष्ट