होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला उजागर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1208382

होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला उजागर

न्यू पुलिस लाइन में चल रहे होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में शनिवार को फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया.

(फाइल फोटो)

मुंगेर: न्यू पुलिस लाइन में चल रहे होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में शनिवार को फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया. अभ्यर्थी के साथ उसकी जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने आया फर्जी अभ्यर्थी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार अभ्यर्थी अनिश कुमार पिता पवन राय शिवकुण्ड थाना धरहरा का रहने वाला है. वहीं फर्जी अभ्यर्थी मनीष कुमार पिता गौरी राम साकिन मंझली थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को धरहरा एवं टेटियाबंबर के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा थी. धरहरा थानाक्षेत्र के अभ्यर्थी अनिश कुमार ने अपना रजिस्ट्रेशन इसके लिए कराया. रजिस्ट्रेशन के बाद सभी अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा के लिए प्रतिक्षास्थल पर मौजूद थे. यहां अभ्यर्थी अनिश के पास मनीष आया.

ये भी पढ़ें- बिहार: आरसीपी सिंह बन गए जदयू के 'राम', पार्टी में शुरू हुआ महासंग्राम!

अभ्यर्थी अनिश यहां अपना चेस नंबर मनीष को दे रहा था, इसी दौरान दोनों को पकड़ लिया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कुमार वसंत नारायण सिंह के आवेदन पर पूरबसराय ओपी में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

पूरबसराय ओपीध्यक्ष राजीव कुमार ने इस पूरे मामले पर बताया कि अभ्यर्थी अनिश कुमार अपनी जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल कराने के लिए मनीष कुमार को बुलाकर लाया था. अनिश के द्वारा अपना चेस नंबर मनीष कुमार को देने के दौरान दोनों को पकड़ लिया गया.

Trending news