BSEB ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या होगी जरूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1076215

BSEB ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या होगी जरूरी

परीक्षा केंद्रों पर वॉश रूम में हैंडवॉश की व्यवस्था के साथ ही सेनिटाइजेशन का भी इंतजाम होगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा से पहले सेनिटाइजेशन जरूरी होगा.

 (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है. कोरोना के गंभीर संक्रमण के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को चिट्ठी लिखकर निर्देश दिए हैं. 

इन निर्देशों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. बीएसइबी ने जो निर्देश दिए हैं उसके मुताबिक,

  • परीक्षा केंद्रों में सभी बेंच पर अधिकतम दो छात्र ही परीक्षा दे सकेंगे और इसमें सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा.
  • परीक्षाकर्मियों के साथ ही छात्रों को भी मास्क पहनकर परीक्षा देने के लिए आना होगा.
  • परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त रूप से 5 फीसदी मास्क रखे जाएंगे ताकि कमी होने पर इसका वितरण किया जा सके.
  • परीक्षा केंद्रों पर वॉश रूम में हैंडवॉश की व्यवस्था होगी इसके साथ ही सेनिटाइजेशन का भी इंतजाम होगा.
  • परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा से पहले सेनिटाइजेशन जरूरी होगा.

 
1 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा
बिहार में इंटर (Bihar Board Intermediate Exam 2022) की परीक्षा 1 से लेकर 14 फरवरी जबकि मैट्रिक (BSEB Matric Exam 2022) की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच होगी. ये पहली बार होगा जब बिहार में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा कोरोना के संक्रमण के बीच हो रही है. हालांकि इससे पहले भी साल 2020 और 2021 में भी परीक्षा ली गई थी लेकिन उस वक्त कोरोना का संक्रमण नहीं फैला था.

बता दें कि इस बार इंटर में 13 लाख 46 हजार 334 परीक्षार्थी और मैट्रिक में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

 

Trending news