Patna and Patliputra University: पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हो गए है. पटना विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 जून है.
Trending Photos
पटनाः Patna and Patliputra University: पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हो गए है. पटना विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 जून है. जबकि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में कुछ दिन पहले ही इसकी शुरुआत हुई है. दोनों यूनिवर्सिटी को रिकॉर्ड संख्या में स्नातक में दाखिले के लिए आवेदन मिले हैं.
4 जून ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख
बता दें कि अभी तक सीबीएसई की बारवहीं की परीक्षा पूरी नहीं हुई है, लेकिन पटना यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख की घड़ी नजदीक आ चुकी है. पटना यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 जून है. स्नातक में छयालीस सौ से सीटों के लिए यूनिवर्सिटी को रिकार्ड संख्या में आवेदन मिले हैं. यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार के मुताबिक, सतरह हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन दिए हैं. चार जून तक ये संख्या बीस हजार से अधिक जाएगी.
आवेदन के लिए शुल्क
सामान्य / ओबीसी- रु. 300/-
एससी / एसटी - रु.300/-
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- 12 वीं परीक्षा की मार्कशीट
- प्रवासन प्रमाणपत्र
- कॉलेज / स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
- स्कैन की गई पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
आर्ट्स (सरकारी कॉलेज)
पटना के सरकारी महाविद्यालयों में आर्ट्स में 26 हजार 286 सीट है.
नालंदा के सरकारी महाविद्यालयों में आर्ट्स में 7 हजार 196 सीट हैं.
पटना के एफलिएटेड महाविद्यालयों में आर्ट्स में 12 हजार 845 सीट.
नालंदा के एफलिएटेड महाविद्यालयों में आर्ट्स में 13 हजार 105 सीटे है.
पटना के सरकारी महाविद्यालयों में साइंस में 20 हजार 80 सीट है.
नालंदा के सरकारी महाविद्यालयों में साइंस में 4 हजार 761 सीट है.
पटना के एफलिएटेड महाविद्यालयों में साइंस में 8 हजार 970 सीट है.
नालंदा के एफलिएटेड महाविद्यालयों में साइंस में 9 हजार 486 सीट है.
पटना के सरकारी महाविद्यालयों में कॉमर्स में 6 हजार 335 सीट है.
नालंदा के एफलिएटेड महाविद्यालयों में कॉमर्स में 37 हजार सीट है.
यह भी पढ़े- बिहार में अभद्र भाषा बोलने के आरोप में 5 युवकों के खिलाफ ग्राम पंचायत ने सुनाई ये सजा