भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता रिश्ते पांडे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रितेश के कई गाने ऐसे हैं जो यूट्यूब के मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हैं और लगातार वायरल होते रहते हैं. रितेश पांडे की फिल्मों और गानों के रिलीज का इंतजार भोजपुरी दर्शकों को बेसब्री से रहता है.
Trending Photos
पटना : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता रिश्ते पांडे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रितेश के कई गाने ऐसे हैं जो यूट्यूब के मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हैं और लगातार वायरल होते रहते हैं. रितेश पांडे की फिल्मों और गानों के रिलीज का इंतजार भोजपुरी दर्शकों को बेसब्री से रहता है. ऐसे में रितेश पांडे के गाने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर हंगामा मचाने लगता है. ऐसा ही कुछ रितेश पांडे के लेटेस्ट गाने के साथ भी हो रहा है. इस गाने के वायरल होने की वजह भले अलग है लेकिन इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
दरअसल देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की दीवारों पर कुछ लोगों ने ब्राह्मण और बनिया भारत छोड़ो के स्लोगन लिख दिए. जिसके बाद इस पूरे मामले की देश भर में खूब चर्चा हुई. आपको बता दें कि ब्राह्मणों का इस देश को बनाने में क्या योगदान है इसको लेकर एक वीडियो भी गीतकार मनोज मुंतशिर ने जारी किया था. इस वीडियो ने भी खूब हंगामा मचाया था. इस सब के बीच ब्राह्मणों के सम्मान में एक भोजपुरी गाना लेकर रितेश पांडे भी आ गए हैं. इस गाने 'ब्राह्मण' को रिलीज के साथ ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दर्शक इस गाने के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल रितेश पांडे खुद 'ब्राह्मण' हैं और इसलिए इस गाने के वीडियो को लोगों की तरफ से प्यार मिल रहा है.
रितेश पांडे इस गाने के जरिए जेएनयू की दीवारों पर ऐसा लिखने वाले को विधर्मी बता रहे हैं. आपको बता दें कि इस गाने 'ब्राह्मण' के बोल पवन पांडे और यादव लालू ने लिखे हैं और इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे मनोज मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने के वीडियो को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो को रिलीज के साथ अभी तक 1 लाख 26 हजार से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 25 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- पावरस्टार पवन सिंह का एक और हंगामा 'कमरिया पतरे पतरे', वीडियो यहां देखें