Bhojpuri Chhath Geet: भोजपुरी छठ पर्व के गानों को यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है. छठ पर्व के भोजपुरी गाना वीडियो को भी खूब पसंद किया जाता है.
Trending Photos
Bhojpuri Chhath Geet 2023: छठ महापर्व आने वाला है. इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है. घर से दूर रहने वाले लोग घर की तरफ रुख कर देते हैं. इस बीच छठ पर्व से पहले भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री ने हर बार की तरह इस बार भी अपने गानों से त्योहार में चार चांद लगा रहा है. दरअसल, भोजपुरी के छठ गानों (Bhojpuri Chhath Geet) रिलीज होने शुरू हो गए हैं. इन गानों की धूम देखी जा रही है.
इस लोक आस्था के महापर्व का आंनद बिना भोजपुरी छठ गीतों (Bhojpuri Chhath Geet) के अधूरा सा लगता है. भोजपुरी छठ पर्व के गानों को यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है. छठ पर्व के भोजपुरी गाना वीडियो को भी खूब पसंद किया जाता है. भोजपुरी के कई बड़े सिंगर छठ गीत को रिलीज करते हैं, जो यूट्यूब पर अपलोड होते ही धूम मचा देते हैं.
ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: पवन सिंह ने किसे दिखाया 'घंटा', 'हर हर गंगे' का नया गाना रिलीज
इन सबके बीच भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और शिवानी सिंह का छठ गाना सोशल मीडिया पर खूब सुना और देखा जा रहा है. भोजपुरी छठ गाने के बोल 'अईहाs ससुरारे जीजू दुलारे' (Aaiha Sasurare Jija Dulare) बहुत ही प्यारे हैं. इस गाना वीडियो में अंकुश राजा के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह ने काम किया है. दोनों स्टार का काम बहुत लाजवाब है. गाना वीडियो में देखा जा सकता है कि आस्था सिंह अंकुश राजा की साली का रोल प्ले कर रही है और उन्हें सुसराल आने को कह रही हैं.
ये भी पढ़ें: भरी ट्रेन में लड़की ने खेसारी के गाने पर किया डांस, सोशल मीडिया पर Video Viral
'अईहाs ससुरारे जीजू दुलारे' (Aaiha Sasurare Jija Dulare) गाने को अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक श्याम सुंदर (Shyam Sundar) ने दिया है. वहीं, बात करें इस गाने के व्यूज की तो अबतक यूट्यूब पर 'अईहाs ससुरारे जीजू दुलारे' गाने को 312,869 बार देखा जा चुका हैं. बता दें कि यह गाना 7 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया है.