उर्वशी रौतेला का भोजपुरिया ठुमका, अक्षरा सिंह के साथ निकला कनेक्शन, वीडियो दिल जीत लेगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2619295

उर्वशी रौतेला का भोजपुरिया ठुमका, अक्षरा सिंह के साथ निकला कनेक्शन, वीडियो दिल जीत लेगा

Bhojpuri Cinema: उर्वशी का गाना 'फेरारी' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गाने के दौरान उर्वशी की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देखने लायक है. अक्षरा सिंह के इस गाने पर उर्वशी रौतेला का ठुमके ने लोगों का दिल जीत लिया है.

उर्वशी रौतेला का नया गाना देखिए

Bhojpuri News: उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी (Urvashi Rautela) फिल्म डाकू महाराज रिलीज हुई थी, जो साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके अलावा उर्वशी अपने बयानों और डांस मूव्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उर्वशी का नाम अब एक और वजह से चर्चा में है. उनका नया गाना फरारी रिलीज हुआ है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह के इस गाने पर उर्वशी रौतेला का ठुमके ने लोगों का दिल जीत लिया है. फरारी म्यूजिक वीडियो  को लोग बार-बार देख रहे हैं. फरारी गाने को म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. फरारी गाने को अक्षरा सिंह, तनिष्क बागची, राजा हसन ने मिलकर गाना गया है. इस गाने में उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपने जबरदस्त डांस मूव्स से अपने फैंस को चौंका दिया है. 

खास बात यह है कि इस गाने को भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने गाया है. गाने के दौरान उर्वशी की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देखने लायक है और इस दौरान उनका साथ देते डांसर सनम जौहर भी नजर आए हैं. उर्वशी का गाना 'फेरारी' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना वीडियो यूट्यूब चैनल JJust Music पर रिलीज हुआ है.

यह भी पढ़ें:आखिर निरहुआ से क्यों बोलीं आम्रपाली, 'ढोई के नौ महीना रजऊ?' जानिए

तनिष्क बागची और राजा हसन इस गाने के संगीतकार हैं, जबकि राहुल शेट्टी कोरियोग्राफर हैं. उर्वशी का डांस स्टाइल देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक ​​कह दिया कि उर्वशी का डांस 'चिकनी चमेली' के मशहूर डांस से भी ज्यादा इंप्रेस करता है.

यह भी पढ़ें:'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news