Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2264362
photoDetails0hindi

Monalisa Photoshoot: एक्ट्रेस मोनालिसा के सिंपल लुक ने फैंस का जीता दिल

बिहार की दिग्गज भोजपुरी अभिनेत्री और डांसर अंतरा बिस्वास अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल नाम मोनालिसा से फैंस के बीच काफी मशहूर है. मोनालिसा ने 125 भोजपुरी फिल्मों में काम करने के साथ हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, बंगाली और ओडिशा के भी कई फिल्मों में काम किया है.

Outfit

1/5
Outfit

मोनालिसा अपने इस व्हाइट टॉप और ग्रीन पैंट आउटफिट में काफी स्टाइलिश और फिट नजर आ रही है. 

Simplicity

2/5
Simplicity

सादगी से भरे इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है, साथ ही मोनालिसा के इस पोस्ट पर अच्छे-अच्छे कमेंट के जरिए अपना प्यार भी दिखा रहे है

 

Look

3/5
Look

भोजपुरी इंडस्ट्री की यह अभिनेत्री अपनी एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपने लुक के लिए भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.

 

Outdoor Shoot

4/5
Outdoor Shoot

मोनालिसा का ये आउटडोर सूट बड़े-बड़े पत्थरों के बीच काफी खूबसूरत नजर आ रहा है.

 

Light curl

5/5
Light curl

अभिनेत्री अपने इस सिम्पल लुक को खुले बालों के साथ कैरी कर रही है, जहां उन्होंने अपने बालों में लाइट कर्ल कर रखा है. ये लाइट कर्ल इनके इस लुक को काफी कंप्लीमेंट कर रहा है.