भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में काजल राघवानी शुमार हैं. काजल राघवानी को ज्यादातर लोग बिहार या फिर उत्तर प्रदेश का समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. वह ना ही बिहार के किसी जिले से हैं और ना ही उत्तर प्रदेश के किसी जिले की निवासी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फिर कहां की रहने वाली हैं?
काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. काजल राघवानी का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ है. हालांकि, काजल राघवानी एक गुजराती फैमली से आती हैं. इसका मतलब हुआ कि वह गुजरात की रहने वाली हैं.
साल 2011 से काजल राघवानी फिल्मी दुनिया में काम कर रही हैं. काजल राघवानी ने प्रतिज्ञा 2, हुकूमत, पटना से पाकिस्तान, मुकद्दर, मेहंदी लगा के रखना और माई सेहरा बांध के आऊंगा जैसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, काजल राघवानी अपने करियर की शुरुआत गुजराती फिल्मों से की थी.
काजल राघवानी को सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. उनकी खूबसूरती, अदाकारी और बोल्डनेस पर भोजपुरी का हर दर्शक फिदा रहता है.
भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो को पसंद करने वाला शायद ही कोई हो जो काजल राघवानी को नहीं जानता हो. काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ दर्शक पसंद करते थे.
काजल राघवानी को साल 2016 में दुबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स (IBFA) में भोजपुरी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़