Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2598774
photoDetails0hindi

'खिचड़ी के जुगा' में फंस गए आनंद मोहन उर्फ फेकू बाबा! देखिए तस्वीरें

खिड़की का पर्व शुरू हो चुका है. खिड़की के पर्व पर लोग अपनी बहन और फुआ के यहां उपहार के तौर पर सामान लेकर जाते हैं. यह त्योहार लोगों के रिश्तों को जोड़ता है. वहीं, इस पर्व पर भोजपुरी के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन एकाएक चर्चा में आ गई.

खिड़की का पर्व शुरू

1/7
खिड़की का पर्व शुरू

खिड़की का पर्व शुरू हो चुका है. खिड़की के पर्व पर लोग अपनी बहन और फुआ के यहां उपहार के तौर पर सामान लेकर जाते हैं. यह त्योहार लोगों के रिश्तों को जोड़ता है. वहीं, इस पर्व पर भोजपुरी के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन एकाएक चर्चा में आ गई. आनंद मोहन की चर्चा में आने वजह है उनका एक कॉमेडी वीडियो, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेने वाली है. 

आनंद मोहन की कॉमेडी के बिना अधूरापन महसूस

2/7
आनंद मोहन की कॉमेडी के बिना अधूरापन महसूस

आनंद मोहन एक स्टार कॉमेडियन हैं, ये सभी को पता है. उनका हर वीडियो बहुत ही शानदार होता है. भोजपुरी फिल्मों में एक दौर में आनंद मोहन की कॉमेडी के बिना अधूरापन महसूस होता था. इसलिए वह करीब-करीब हर भोजपुरी फिल्म में नजर आते थे. हालांकि, अभी वह फिल्मों से दूर हैं और भोजपुरी कॉमेडी वीडियो बना रहे हैं.

इस पर बेटा कहता है कि माई वो आई

3/7
इस पर बेटा कहता है कि माई वो आई

खिचड़ी का जुगा आनंद मोहन का एक कॉमेडी वीडियो है. इस वीडियो में आनंद मोहन अपने घर के बाहर खड़े होकर खैनी बना रहे होते हैं और बेटा साइकिल पर बोरी बांध रहा होता है. इस पर बेटा कहता है कि माई वो आई. इसके बाद वह कहते हैं कि जो है वह बांधों.

नोंकझोंक के बाद आनंद मोहन खिचड़ी लेकर चल देते हैं

4/7
नोंकझोंक के बाद आनंद मोहन खिचड़ी लेकर चल देते हैं

वहीं, घर से बाहर निकलते हुए कहती हैं कि बहिन के यहां जा रहे हैं तो जल्द चले आइएगा. वही रुक मत जाइएगा. आनंद मोहन इस दौरान कहते हैं कि बहिन है उसका काम है रुकने के लिए कहना है. इस नोंकझोंक के बाद आनंद मोहन खिचड़ी लेकर चल देते हैं.

रास्ते में कुछ लोग जुआ खेल रहे होते हैं

5/7
 रास्ते में कुछ लोग जुआ खेल रहे होते हैं

जब आनंद मोहन खिचड़ी लेकर बहिन के यहां जाते हैं तो रास्ते में कुछ लोग जुआ खेल रहे होते हैं. इसके बाद वह लोग कहते हैं कि का चाचा का हाल बा. फिर आनंद मोहन खेलने के लिए आ जाते हैं और ताश खेलना शुरू कर देते हैं.

वह सारा सामान जुए में साइकिल समेत हार जाते हैं

6/7
वह सारा सामान जुए में साइकिल समेत हार जाते हैं

आनंद मोहन इस दौरान खर्च के लिए जो पैसा मिला था, वह हार जाते हैं. इसके बाद आनंद मोहन लाई और चुरा यानी जो सामान लेकर जा रहे होते है उसको दांव पर लगा देते हैं. इस दौरान वह सारा सामान जुए में साइकिल समेत हार जाते हैं. 

आनंद मोहन ओल्ड इन गोल्ड यूट्यूब चैनल

7/7
आनंद मोहन ओल्ड इन गोल्ड यूट्यूब चैनल

इसके बाद आनंद मोहन घर लौट आते हैं. वह घर आकर खूब हंगामा करते हैं. अपने घरवालों को डांटते हैं. इसी बीच उनका पोल खुल जाता है. आपको यह वीडियो आनंद मोहन ओल्ड इन गोल्ड यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.