अब खेसारी लाल यादव के पास रशियन आयेगी! वो भी रोज-रोज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2572065

अब खेसारी लाल यादव के पास रशियन आयेगी! वो भी रोज-रोज

Bhojpuri New Song Russian Aayegi: रशियन को लेकर भोजपुरी में इतने गाने बन चुके हैं कि शायद उतनी रशियन इंडिया में रहती नहीं हो! अब खेसारी लाल यादव भी रशियन पर गाना लेकर आ गए हैं.

खेसारी लाल यादव का नया गाना सुनिए

Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते ही लोगों दिलों पर छा गया है. मगर, गाना सुनने के बाद लगता है कि ये खेसारी लाल यादव के लेवल का नहीं है, क्योंकि वह इतने बड़े सुरस्टार हो गए हैं कि अब उनको इस तरह के गाने से परहेज करना चाहिए. खैर, ये खेसारी लाल यादव की मर्जी है वह कैसा गाना गाते हैं और रिलीज करते हैं. आइए हम इस गाने के बारे में जानते हैं.

दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया गाना जो आया है, उस गाने का नाम है रशियन आयेगी. इस गाने में खेसारी लाल यादव कहते हैं कि जो तुम छोड़कर जाओगी, तो रोज-रोज रशियन आयेगी! इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी  केटी ने गाया है. गाना अच्छा है, लेकिन उस लेवल का नहीं, जो खेसारी लाल यादव का है.

रशियन आयेगी! भोजपुरी गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है. जैसा कि गाने राइटर के नाम से ही लगता है कि वह बारूद वाला गाना लिखने में माहिर हैं. इस भोजपुरी गाने को संगीत से प्रकाश बारूद ने ही सजाया है. इतना ही नहीं गाने को कंपोज भी इन्होंने ही किया है.

यह भी पढ़ें:आम्रपाली दुबे ने अपनाया इस्लाम? हिजाब का वीडियो वायरल, जानें सच

भोजपुरी गाना रशियन आएगी को जीएमजे - ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन - भोजपुरी (GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गाने को 23 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को रिलीज किया गया है. बता दें कि यह गाना ऑडियो फॉर्मेट में हैं. इसका वीडियो नहीं जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:Pawan Singh News: शादीशुदा महिला से प्यार करते हैं पवन सिंह! ये रही पूरी कहानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news