Manoj Bhawuk New Chhath Songs: आजकल की भोजपुरी में बहुत कम गीत ऐसे होते हैं जिसमें गीतकार बोलता हो, शब्द बोलते हों. अन्यथा मिलियन मिलियन व्यूज के बाद भी गीत में गीत गायब ही रहता है.
Trending Photos
Manoj Bhawuk New Chhath Songs Released: 5 नवंबर 2024 से लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की शरुआत हो चुकी है. इस पर्व के माध्यम से लोग इन देवताओं से अपने परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी उम्र की कामना करते हैं. बिहार-झारखंड में विशेष रूप से इस पर्व को काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. पूर्वांचल में इस समय सभी जगहों पर छठ गीत ही सुनाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गीतकार मनोज भावुक के इस साल तीन नए गीत आ चुके हैं, जो धमाल मचा रहे हैं. 'जागे यूपी बिहार गाने' का निर्देशन उज्ज्वल पांडेय ने किया है. उज्ज्वल पांडेय का निर्देशन है और मनोहर सिंह ने गाया है. मनोज भावुक किस तरह से यूपी बिहार के लोगों को जगा रहे हैं. आप खुद सुनिए...
मनोज भावुक के दूसरे छठ गीत को चंदन तिवारी ने स्वर दिया है. यहां तो कोई वीडियो भी नहीं है, सिर्फ आडियो है लेकिन यह गीत अपने सम्मोहन में बांध लेता है.
ये भी पढ़ें- फ्रेंच बोलने वाले 54 देशों में छठ की गूंज! बिहार के इस IPS अधिकारी का है बड़ा योगदान
मनोज के तीसरे छठ गीत को संगीत दिया है, पुरानी भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गीतकार-संगीतकार लक्ष्मण शाहाबादी के बेटे अमरेश शाहाबादी ने. साथ ही उन्होंने खुशबू जैन के साथ स्वर भी दिया है लेकिन वीडियो पर उन्हें थोड़ा और मेहनत करने की जरूरत थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!