Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा. बेलागंज में उपचुनाव 13 नवंबर, 2024 को हुआ था. इस चुनाव में दो प्रमुख उम्मीदवार जीत के लिए जोर दे रहे थे. जदयू का प्रतिनिधित्व करने वाली मनोरमा देवी आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, तरारी, इमामगंज और रामगढ़ में भी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.
Trending Photos
Bihar By Election Results 2024 on 4 Seats Live: बिहार की 4 विधनासभा सीटों पर 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुईं थी. तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. बेलागंज में 56.21 फीसदी, तरारी में 50.10 फीसदी, रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, इमामगंज में 51.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर राजद, बीजेपी, जदयू, जीतनराम मांझी की हम सेकुलर, माले और बसपा के प्रत्याशी हैं. साथ ही जन सुराज पार्टी की घोषणा करने वाले प्रशांत किशोर ने भी सभी चारों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है. उपचुनाव के नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की राजनीति के पुराने और नए क्षत्रपों की स्वीकार्यता और संभावित गठबंधन के लिहाज से अहम माना जा रहा है. (झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें)