Bihar Assembly Election 2024: तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे.
Trending Photos
आरा: Bihar Assembly Election 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर एनडीए के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे. इस दौरान नामांकन समारोह का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने एनडीए को समर्थन देने का संकल्प लिया.
नामांकन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा एवं एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने विशाल प्रशांत की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए जनता को एनडीए सरकार की विकास योजनाओं से अवगत कराया और एक बार फिर एनडीए की जीत के लिए समर्थन की अपील की.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा, "यह चुनाव केवल एक राजनीतिक मुकाबला नहीं है, बल्कि यह तरारी के विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने का अवसर है. एनडीए सरकार ने अब तक जो विकास कार्य किए हैं, वे जनता के सामने हैं और आगामी चुनावों में जनता का समर्थन हमें और भी आगे बढ़ाने में मदद करेगा. विशाल प्रशांत के नेतृत्व में तरारी का समग्र विकास होगा." उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता एनडीए को समर्थन देकर अपने क्षेत्र की प्रगति और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे भारी संख्या में मतदान कर एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाएं और एनडीए के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएं.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने भी अपने संबोधन में तरारी के लोगों से एनडीए को अपना समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव एनडीए के विकासशील योजनाओं और जनता की भलाई के लिए किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का एक और अवसर है. नामांकन समारोह में शामिल हज़ारों लोगों के उत्साह और समर्थन से यह साफ हो गया है कि एनडीए को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन, कृषि सुधार और बुनियादी ढांचे के विस्तार जैसे मुद्दों पर एनडीए का ध्यान केंद्रित है और जनता ने इन योजनाओं पर भरोसा जताया है. समारोह के अंत में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में एनडीए की जीत के लिए संकल्प लिया और चुनाव के दिन जनता से भारी मतदान करने की अपील की.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!