खंजरपुर के झोपड़पट्टी में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि झोपड़पट्टी के लगभग 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
Trending Photos
भागलपुरः खंजरपुर के झोपड़पट्टी में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि झोपड़पट्टी के लगभग 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से घर का सारा सामान चलकर राख हो गया. पुलिस आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से बातचीत कर आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. घटना में पांच घर पूरी तरह जल गए हैं जिस कारण सभी परिवार बेघर हो गए हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, बर्तन और नगद रुपये थे. आग इतनी तेज थी कि समहलने का मौका नहीं मिला और सब कुछ जल कर राख हो गया.
समाजसेवी बिजय कुमार ने पीड़ित परिवारों को किया आर्थिक सहयोग
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग के साथ तत्काल मजदूर लगा कर सभी के घरों को व्यवस्थित कराया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को राशन के साथ जरूरत के सामान बर्तन,कपड़े इत्यादि भी मुहैया कराया. जिससे तत्काल उन लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े. बिजय कुमार यादव ने बताया कि यह घटना काफी दुखद है और प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा. जिससे वे लोग फिर से अपनी नई शुरुआत कर सके. पीड़ित परिवारों की परेशानियों को देखते हुए बिजय कुमार यादव ने अपनी तरफ से इस हादसे में जले पांच घरों का फिर से निर्माण और पुनः स्थापित कराने की बात कही.
ये भी पढ़िए- झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू होने के बाद जानिए अब तक की पूरी कहानी