Lakhisarai News: मां जगदंबा मंदिर की भीड़-भाड़ में मोबाइल, जेवरात की चोरी, 2 महिला चोर गिरफ्तार
Advertisement

Lakhisarai News: मां जगदंबा मंदिर की भीड़-भाड़ में मोबाइल, जेवरात की चोरी, 2 महिला चोर गिरफ्तार

Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय के बड़हिया नगर स्थित मां जगदम्बा मंदिर में उमड़ी भीड़ के बीच कई महिला श्रद्धालुओं के गहने चोरी करने वाली दो महिला शातिर चोर को बड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

Lakhisarai News: मां जगदंबा मंदिर की भीड़-भाड़ में मोबाइल, जेवरात की चोरी, 2 महिला चोर गिरफ्तार

लखीसराय: बिहार के लखीसराय के बड़हिया नगर स्थित मां जगदम्बा मंदिर में उमड़ी भीड़ के बीच कई महिला श्रद्धालुओं के गहने चोरी करने वाली दो महिला शातिर चोर को बड़हिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

खंगाले गए मंदिर के सीसीटीवी कैमरे
शिकायत मिलने के बाद बड़हिया पुलिस ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. जिसमें घटना को अंजाम देती दिख रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. 

महिला के पास से मोबाइल, रुपये, जेवरात बरामद 
गिरफ्तार महिला के पास से मोबाइल, रुपये और कुछ जेवरात भी बरामद किए गए है. दोनों महिला की पहचान नालंदा जिला के गरभूचक (हरनौत) निवासी सुरेंद्र बिंद की पत्नी मंजू देवी और वनगच्छा निवासी संवर्धन बिंद की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश करेंगे भाकपा की 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित, लालू के भी आने की संभावना

बड़े छिनतई गिरोह से जुड़ी है महिला 
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि महिला बड़े छिनतई गिरोह से जुड़ी है. जिसके पास से ब्लेड, फर्जी पहचान पत्र और विभिन्न जिलों से जुड़े चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं. इस गिरोह में अन्य भी कई महिलाएं शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- Bihar BPSC Result: रिजल्ट जारी करके BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद बोले- लाए हैं हम तूफान से कश्ती निकाल के...

महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी 
छिनतई की शिकार बड़हिया वार्ड संख्या 12 दानी टोला निवासी राजीव कुमार उर्फ गुंजन की पत्नी रानी देवी के दिए आवेदन के आलोक में महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही. तो वहीं इस सिंडिकेट से जुड़ी अन्य महिलाओं तक भी पकड़ बनाई जा रही है.

इनपुट-राज किशोर मधुकर 

यह भी पढ़ें- Murder In Jehanabad: दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या,ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार

Trending news