कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इसके अलावा न्याय दिलाने का भी भरोसा दिलाया है.
Trending Photos
Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में बीते दिनों एक सिल्क व्यवसायी की देर रात को हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के पांच दिनों के बाद भी पुलिस को अपराधियों का पता नहीं लगा है. अभी भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इसके अलावा न्याय दिलाने का भी भरोसा दिलाया है.
पांच दिन भी नहीं पकड़े गए अपराधी
घटना को लेकर अजीत शर्मा ने कहा कि परिजनों का कहना है कि हत्या होने के एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि व्यवसायी अफजल की हत्या को पांच दिन बीत चुके हैं. इसके बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर वह डीजीपी के आगे सारी बात करेंगे.
अपराधियों की हुई पहचान
मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अपराधियों की तलाश की जारी है. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दें कि 14 सितंबर को भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के केवी लाल रोड पर अपराधियों के द्वारा सिल्क व्यवसायी मोहम्मद अफजल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. हालांकि घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से फरार है. घटना को लेकर बताया गया था कि सिल्क व्यवसायी मोहम्मद अफजल अपने चाचा की दुकान से लौट रहा था. तभी रास्ते में इस घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.