बांका: उत्पाद टीम की विशेष छापेमारी, 13 शराब तस्कर और 11 शराबियों समेत 24 लोग गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1702377

बांका: उत्पाद टीम की विशेष छापेमारी, 13 शराब तस्कर और 11 शराबियों समेत 24 लोग गिरफ्तार

बांका के सूईया थाना अंतर्गत टोना पाथर गांव के पास मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में एक टेंपो के विशेष तहखाने से 60 लीटर विदेशी शराब (160 बोतल सभी 375 ml) बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बांका: उत्पाद टीम की विशेष छापेमारी, 13 शराब तस्कर और 11 शराबियों समेत 24 लोग गिरफ्तार

बांका: बांका के सूईया थाना अंतर्गत टोना पाथर गांव के पास मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के क्रम में एक टेंपो के विशेष तहखाने से 60 लीटर विदेशी शराब (160 बोतल सभी 375 ml) बरामद करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. श्रवण कुमार (चालक) पिता स्वर्गीय महावीर यादव ग्राम बड़ी कौड़िया, थाना- मुफस्सिल जिला खगड़िया, रोशन कुमार पिता रामविलास यादव ग्राम सिंघिया थाना रामनगर जिला मुंगेर को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया गया. ये शराब देवघर से लेकर मुंगेर जा रहे थे.

इसी टीम के द्वारा कटोरिया थाना अंतर्गत नीमाटांर में छापामारी करते हुए पूरन सोरेन पिता नीमा सोरेन और मुकेश सोरेन पिता नीमा सोरेन दोनों को 1-1 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है.  धोरैया चेकपोस्ट से एक मोटरसाइकिल से 1 लीटर शराब के साथ सुबोध कुमार पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध साह, ग्राम मचिया सिमड्डा ,थाना गोड्डा जिला गोड्डा को गिरफ्तार किया है. अमरपुर थाना अंतर्गत नरकट्टा गांव में छापेमारी करते हुए नंदू देवी पति कोलो मुर्मू ग्राम नरकट्टा, थाना अमरपुर को 1 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बांका थाना अंतर्गत मटकु चक गांव से में छापेमारी करते हुए 1 लीटर चुलाई शराब के साथ उषा देवी पति बबलू राम ग्राम हरदुआ थाना बांका को गिरफ्तार किया गया. भरको, थाना -अमरपुर में छापेमारी करते हुए मीरा देवी पति ज्योतिष राय और अभिनव कुमार पिता अवध यादव इन दोनों को 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अमरपुर थाना अंतर्गत खैरा बलिया में छापामारी करते हुए प्रकाश वनबार पिता योगेंद्र बनवार को 2 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. अमरपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर में छापामारी करते हुए रघुनंदन कुमार पिता शंभू हरिजन ग्राम भीखनपुर थाना अमरपुर और राकेश पासवान पिता रामदेव पासवान ग्राम बादशाह गंज थाना अमरपुर को 1 लीटर महुआ शराब के साथ एक मोटरसाइकिल निबंधन संख्या, BR 51 D 1607 से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया.

छापेमारी दल का नेतृत्व भलजोर चेकपोस्ट पर अधीक्षक मद्यनिषेध, कटोरिया उत्पाद थाना क्षेत्र का अवर निरीक्षक मद्य निषेध गौरीशंकर कुमार तथा अन्य क्षेत्रों में अवर निरीक्षक मद्य निषेध विष्णुप्रिया और मनीष कुमार सक्सेना, सहायक अवर निरीक्षक में संजय कुमार पांडे ओम प्रकाश यादव और डब्लू कुमार ने किया.

Report-Birendra banka

यह भी पढ़ें- JAC Board 10th 12th Result 2023 LIVE: इंतजार खत्म, कल जारी हो सकता है झारखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट! देखें पल-पल का अपडेट

Trending news