102 एम्बुलेंस कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, बेगुसराय में अनिश्चितकालीन हड़ताल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1376828

102 एम्बुलेंस कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, बेगुसराय में अनिश्चितकालीन हड़ताल

आवेदन में कहा गया था कि दुर्गा पूजा तक बकाया वेतन और ईपीएफ का पैसा नहीं दिया गया तो हड़ताल किया जाएगा. इसके बावजूद एंबुलेंस कर्मियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठाया जिसके बाद आज से 102 एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस को अस्पताल में खड़ी कर दी है और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. 

102 एम्बुलेंस कर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, बेगुसराय में अनिश्चितकालीन हड़ताल

बेगूसराय: बेगूसराय में शारदीय नवरात्र में भी 102 एम्बुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर एंबुलेंस कर्मियों ने वेतन नहीं तो काम नहीं के नारों के साथ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है. बेगूसराय जिले में सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 102 एंबुलेंस की संख्या 44 है. इन एंबुलेंस कर्मियों का आरोप है कि 19 माह का इपीएफ और 3 माह से वेतन एंबुलेंस कर्मियों को नहीं दी गई है .इसको लेकर एक माह पहले भी सिविल सर्जन कंपनी और जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया था. 

स्वास्थ्य सेवा पर पड़ रहा असर
आवेदन में कहा गया था कि दुर्गा पूजा तक बकाया वेतन और ईपीएफ का पैसा नहीं दिया गया तो हड़ताल किया जाएगा. इसके बावजूद एंबुलेंस कर्मियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठाया जिसके बाद आज से 102 एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस को अस्पताल में खड़ी कर दी है और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. इस हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है 102 एंबुलेंस खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाना और नवजात शिशुओं को उसके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा है. इस हड़ताल की वजह से यह कार्य प्रभावित हो रहा है. सदर अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एंबुलेंस को खड़ी कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
102 एंबुलेंस खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाना और नवजात शिशुओं को उसके घरों तक पहुंचाने का जिम्मा होता है. अब इस हड़ताल की वजह से यह कार्य पूर्णतया प्रभावित हो रहा है. रविवार को पूरे दिन सदर अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एंबुलेंस को खड़ी कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

 

Trending news