आदिवासी कुर्मी समाज की ओर से झारखंड के कई इलाकों में किए जा रहे आंदोलन के कारण रविवार (9 अप्रैल) और सोमवार (10 अप्रैल) को इस रेलखंड से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Trending Photos
Train Canceled List: यदि आप बिहार से झारखंड के लिए ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बिहार के लिए आने-जाने वाली 69 ट्रेनों को दो दिनों के लिए कैंसिल किया गया है. रेलवे की ओर से यह कदम आदिवासी कुर्मी समाज की ओर से झारखंड के कई इलाकों में किए जा रहे प्रदर्शन के कारण उठाया गया है. आंदोलन के कारण रविवार (9 अप्रैल) और सोमवार (10 अप्रैल) को बिहार से झारखंड रेलमार्ग से गुजरने वाली 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि खड़गपुर-टाटा सेक्शन के खेमासुली और आद्रा चांडिल सेक्सन के कस्तौर में पटरियों पर आंदोलनकारियों के बैठने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें जनशताब्दी और राजधानी ट्रेन भी शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली जाने वाली कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
13287 और 13288 - साउथ बिहार एक्सप्रेस
18183 और 18184 - दानापुर-टाटा एक्सप्रेस
18623 और 18624 - इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन- 10 अप्रैल को
12365 और 12366 - पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
18621 और 18622 - पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
18625 और 18626 - हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में करोड़ों के विदेशी शराब बरामद, स्क्रैप फैक्ट्री में चल रहा था अवैध धंधा
इन ट्रेनों पर भी पड़ा असर
इसी तरह से 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अप्रैल को रद्द रहेगी. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रद्द रहेगी. 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 10 तक रद्द रहेगी. 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी.