જુઓ અમેરિકન મહિલા કેવી રીતે ગાય છે હિન્દી ગીત

छठ महापर्व की आज नहाय खाय के साथ शुरूआत हो गई है. आज से चार दिनों तक लगातार छठ महापर्व चलेगा. इस मौके पर हम आपको फ्लोरिडा की रहने वाली क्रिस्टीन की आवाज में मशहूर छठ गीत लेकर आए हैं. आपको बता दें कि क्रिस्टीन पिछले 14 सालों से भारतीय संगीत सीख रही हैं. पिछले साल उनके एक फेसबुक मित्र ने जब उनके द्वारा गया एक दिवाली गीत सुना तो उन्हें छठ गीत के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद क्रिस्टीन ने काफी मेहनत की और छठ के मौके पर उन्होंने अपना ये गीत 'केलवा के पात पे उगले सूरज देव' पेश किया है.

Trending news