Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1290889
photoDetails0hindi

अपने यहां बसने के लिए ये देश दे रहे हैं लाखों रुपये, हैरान करने वाली है वजह

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो अपनी खूबियों को लेकर काफी मशहूर हैं. वहां की खूबसूरती देख हमारा वहीं बसने का मन हो जाता है लेकिन अपना बजट देख सपनों के साथ समझौता करना पड़ता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जो अपने यहां बसने वाले नागिरकों को पैसे देते हैं. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में.

1/6

अल्बिनेन, स्विट्ज़रलैंड- ( Albinen, Switzerland) स्विट्ज़रलैंड का एक बेहद ही खूबसूरत शहर अल्बिनेन अपने यहां बसने वालों को पैसे दे रहा है. ये पैसे उम्र के हिसाब से दिए जा रहे हैं. 45 से कम उम्र के लोगों को 20,000 फ्रैंक यानी लगभग 20,00,000 रुपए दे रहा है और बच्चों को 10,000 फ़्रैंक यानी लगभग 8,00,000 रुपए दिए जा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये देश इतना मेहरबार क्यों हो रहा है. तो आपको बता दें कि ये देश अपने शहर की आबादी बढ़ाना चाहता है. पहले इस शहर की आबादी सिर्फ 240 ही रह गई थी इसलिए वहां की सरकार ने ये फैसला लिया है. आपको वहां नए घर लेने के लिए लगभग 200,000 फ़्रैंक यानी 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे. इसे आपका एक परमानेंट रेजिडेंस भी माना जाएगा. बस एक शर्त है कि आपको वहां 10 साल रहना पड़ेगा.

2/6

सिसिली, इटली-  (Sicily, Italy) सिसिली भी अपनी घटती आबादी के चलते आपको वहां बसने का अच्छा मौका दे रहा है. सिसिली के दो मशहूर शहर, सांबुका डि सिसिलिया और ट्रोइना €1 में घर बेच रहे हैं. बदले में आपको तीन साल के अंदर घर को रेनोवेट करना पड़ेगा और लगभग $6,000, या  4,80,000 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ेगा, जिसे रेनोवेशन पूरा होने के बाद वापिस कर दिया जाएगा.

3/6

आयरलैंड- (Ireland) अगर आप नई जगह पर अपना कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो आयरलैंड से अच्छा मौका शायद ही कहीं मिलेगा. वहां एंटरप्राइज़ आयरलैंड का एक प्रोजेक्ट शुरु हुआ है. साल 2020 में वहां स्टार्ट-अप व्यवसायों को €120 मिलियन का पुरस्कार दिया गया था. आवेदन करने के लिए आपको आयरलैंड में अपना बिज़नेस रजिस्टर करना होगा.

4/6

पोंगा, स्पेन- ( Ponga, Spain) स्पेन का माउंटेन इलाके का पोंगा एक छोटा सा गांव है. पोंगा ने अपने यहां नवविवाहित जोड़ों को बसाने का फैसला लिया है. पोंगा में युवा कपल्स को जाने के लिए 3,600 डॉलर यानी लगभग 3,00,000 रुपए देता है और वहीं पैदा होने वाले बच्चों को 3,600 डॉलर देता है.

5/6

कैंडेला, इटली- (Candela, Italy) इटली में कैंडेला गांव लोगों को बसाने के लिए अच्छी खासी रकम ऑफर कर रहा है. यहां परिवार के साथ बसने का एक अच्छा मौका है. क्योंकि तीन लोगों के परिवार को यहां $2100, या 1,60,000 रुपए से अधिक पैसे दिए जा रहे हैं जबकि चार या उससे अधिक के परिवार को $2300, या लगभग 1,80,000 रुपये मिलेंगे.

6/6

एंटीकाइथेरा, ग्रीस- (Antikythera, Greece) एंटीकाइथेरा में लगभग 20 निवासियों की आबादी है. वहां भी लोगों को बसाने का ऑफर जारी है. इस ऑफर में पैसों के साथ बहुत कुछ मिलेगा जैसे- एक ज़मीन, एक घर और $ 565, यानी लगभग 45,000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा.