Winter Season Health Care

सर्दियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में डॉक्टर्स खास एहतियात बरतने की सलाह देते हैं.

सर्दियों का मौसम

सर्दियों में लोग खुद को गर्म करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.

आज हम आपके लिए ऐसी चीजें लेकर आए हैं, जिनका सेवन करके आप खुद को गर्म रख सकते हैं.

यह चीजें न सिर्फ आपको गर्म रखेंगी बल्कि आपको काफी लाभ भी पहुंचाने का काम करेंगी.

अदरक

सर्दियों में आप अदर का सेवन कर सकते हैं. ये तासीर में गर्म होता है और खांसी-जुखाम की समस्या सही करता है.

लौंग

लौंग क डाइट में शामिल करें. आप लौंग की चाय भी पी सकते हैं. लौंग की चाय पीने से आपका शरीर गर्म रहेगा.

बथुआ

सर्दियों में बथुआ इफरायत से आता है. ये आयरन से भरपूर होता है और शरीर को भी गर्म रखने का काम करता है. आप नाश्ते में बथवे के पराठे खा सकते हैं.

लहसुन

लहसुन को सर्दियों में डाइट में शामिल करने के कई बड़े फायदे हैं. लहसुन बीपी की समस्या को नॉर्मल करता है और कोलेस्ट्रॉल पेशेंट्ल के लिए भी लाजवाब चीज है.

मेथी

मेथी तासीर में गर्म होती है और यह शरीर को गर्म रखने के काम करती है. आप मेथी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story