भारत में मिलते हैं 10 तरह के आम; जानें उनके नाम और खासियत

Siraj Mahi
May 05, 2024

अलफांसो
अलफांसो या हपुस आम को भारत में सबसे अच्छा आम माना जाता है. इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है. यह भारत में काफी महंगा मिलता है.

दशहरी
दहशहरी मीठा और खुशबूदार आम होता है. इसमें बहुत कम रेशे होते हैं. इसे काट कर खाया जाता है.

केसर
भारत में यह आम गुजरात में पाया जाता है. इस आम में केसर जैसे रेशे और गूदा निकलता है. इसमें अच्छी खुशबू आती है.

लंगड़ा
लंगड़ा आम खासकर उत्तर प्रदेश में पाया जाता है. यह आम रस से भरा होता है. इसका टेस्ट बाकी आमों से अलग होता है.

तोतापारी
यह आम दक्षिण भारत में पाया जाता है. यह देखने में नुकीला होता है. इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है. इसमें कम रेशे होते हैं.

बंगनपल्ली
यह आम आंध्र प्रदेश में पाया जाता है. इसे सफेदा आम के नाम से भी जाना जाता है. यह रंग में पूरा पीला होता है.

चौसा
यह आम अपने रसीले होने के लिए जाना जाता है. इसका गूदा खुशबूदार होता है और इसका स्वाद मीठा होता है.

हिमसागर
यह आम खासकर पश्चिम बंगाल में पैदा होता है. यह अपने मीठेपन के लिए जाना जाता है. इसमें रसीला गूदा होता है.

नीलम
नीलम आम का गूदा संतरे के रंग का चमकीला होता है. यह खाने में मीठा होता है. इसमें कम से कम रेशा होता है.

रसपुरी
यह आम कर्नाटक में पैदा होता है. यह खाने में मीठा होता है और इसकी बनावट भी रसीली लगती है. यह मई और जून में मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story