शारदा सिंह के वह 6 गाने, जिनसे उन्हें हमेशा किया जाएगा याद
Reetika Singh
Nov 06, 2024
शारदा सिन्हा का निधन बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली.
शारदा सिन्हा के 5 मशहूर गानें लोक गायिका शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए काफी मशहूर हैं. छठ का पर्व उसकी गीतों के बिना अधूरा है. इस खबर में हम आपको शारदा सिन्हा के 5 मशहूर गानों के बारे में बताएंगे.
पहिले पहिल छठी मईया दुनिया भर में मशहूर हुआ छठ का ये गीत शारदा सिन्हा जी ने गाया है. करीब 5 मिनट का ये गाना इतना प्रभावशाली है कि लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है. इस गीत के बिना छठ पर्व अधूरा है.
केलवा के पात पर उगेलन सुरुल मल छठ का ये मशहूर गीत भी शारदा सिन्हा की देन है. करीब 8 मिनट के इस गीत को स्पॉटिफाई पर 3 लाख 27 हजार से ज्यादा सुना जा चुका है.
हे छठी मइया छठ पर सुना जाने वाला ये जाना शारदा सिन्हा जी का है. छठ पर्व के दौरान आपको जगह-जगह पर ये गीत सुनने को मिल जाता है.
कहे तोसे सजना सलमान खान की मशहूर फिल्म "मैंने प्यार किया" का गाना "कहे तोसे सजना" भी शारदा सिन्हा ने गाया है. यह गाना काफी फेमस हुआ. आज भी लोग इस गाने को खूब सुनते हैं.
बाबुल जो तुमने सिखाया "हम आपके हैं कोन" फिल्म का ये मशहूर गाना "बाबुल जो तुमने सिखाया" भी शारदा सिन्हा ने गाया था. ये गाना आज भी विदाई पर बजाया जाता है.
तार बिजली से पतले "गैंग्स ऑफ वासेपुर" का ये गाना "तार बिजली से पतले" भी शारदा सिन्हा की देन है. ये हर उम्र के लोगों में पसंद किया जाता है.