बिश्नोई समाज फिलहाल पूरे देश में लारेंस बिश्नोई की वजह से सुर्खियों में हैं.

MD Altaf Ali
Oct 21, 2024


लेकिन इस समाज की एक लड़की भी है, जिसने महज 23 साल की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करके IAS बन गई थी.


इस महिला IAS अधिकारी का नाम है परी बिश्नोई, जो सिर्फ 23 साल में उम्र में देश के सबसे बड़े एग्जाम को क्रैक कर लिया था.

जन्म
परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बिकानेर में हुआ था. उनके माता-पिता भी सरकारी मुलाजिम हैं

माता-पिता
परी बिश्नोई के पिता मनीराम बिश्नोई वकील हैं और माता सुशीला एक जीआरपी अधिकारी हैं.


परी बिश्नोई ने 12वीं के बाद ही ये सोच लिया था कि उसे सिविल सर्विस में जाना है.

स्नातक
परी बिश्नोई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना स्नातक किया है, और इसके साथ-साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी.

मास्टर डिग्री
परी बिश्नोई ने अजमेर से पॉलीटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है.

दो बार असफलता मिली
परी बिश्नोई को यूपीएससी में दो बार असफलता मिली, लेकिन परी ने हार नहीं मानी और फिर से परीक्षा दी.

2019 में क्रैक
साल 2019 में परी बिश्नोई ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने IAS बनने के सपने को पूरा किया.

एसडीएम
परी बिश्नोई फिलहाल गंगटोक की एसडीएम हैं.

शादी
परी बिश्नोई की शादी हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story