दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिसके नाम के आखिर में स्तान लगता है, लेकिन बहुत से लोगों को इसके पीछे का कारण पता नहीं है.

MD Altaf Ali
Nov 07, 2024


हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों के नाम के पीछे स्तान लगता है.

ब्रिटैनिका
ब्रिटैनिका की वेबसाइट के मुताबिक स्तान का मतलब उस जमीन से हैं, जहां पर लोग रहते हैं और उससे जुड़ी चीजों को संभालकर रखते हैं.

पर्शियन
स्तान एक पर्शियन शब्द है, जिसका मतलब लोगों के कल्चर के हिसाब से उस स्थान का नाम, जैसे अफ्गानों के जमीन को अफगानिस्तान कहा जाता है.

स्विट्जरलैंड
इसके साथ ही बहुत से देशों के नाम के पीछे लैंड लगा होता है, जैसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, थाइलैंड और स्विट्जरलैंड

लैंड
लैंड का मतलब तो हम सभी जानते हैं जमीन होता है, इसलिए अंग्रेजों के जमीन को इंग्लैंड कहा गया


संस्कृत में स्तान का मतलब स्थान होता है, जिसका मतलब किसी जमीन का टूकड़ा होता है.


इस आर्टिकल में दी गई जानकारी एक समान शोध पर आधारित है, इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story